scorecardresearch

दिल्ली-NCR के लिए गुड न्यूज, घटने लगा वायु प्रदूषण का स्तर

दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ जंग चल रही है. सरकार राजधानी को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए कोशिश कर रही हैं. इन कोशिशों का असर दिख रहा है. हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज हो रहा है. इन कोशिशों के बीच कुदरत भी अच्छे संकेत दे रही है. दिल्ली में सुस्त पड़ी हवा की गति में तेजी देखी जा रही है. हवा की गति में ये इजाफा दिल्ली वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं क्योंकि हवा तेज चलेगी तो जहरीले स्मॉग को भी साथ बहा कर ले जाएगी. मौजूदा वक्त में इससे अच्छी खबर दिल्लीवालों के लिए हो नहीं सकती. ये खुशखबरी खुद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री दे रहे हैं. एक समय दिल्ली का एयर क्वालिटी एंडेक्स 600 तक चला गया था. सांस लेना तक दूभर हो गया था, फिर इसे काबू में करने के लिए सरकार ने कोशिशें शुरू की. इन कोशिश के बीच ही कुदरत ने भी हवा की गति बढ़ा कर दिल्ली को तोहफा दे दिया है. नतीजा सामने है. दिल्ली की हवा में सुधार दिखने लगा है.

The increase in wind speed is no less than a boon for the people of Delhi because if the wind blows strong, it will also carry away the toxic smog. At present, this cannot be good news for Delhiites. The Environment Minister of Delhi himself is giving this good news. At one time the air quality index of Delhi had gone up to 600. Even breathing became difficult, then the government started efforts to control it. In the midst of these efforts, nature has also given a gift to Delhi by increasing the speed of the wind. The result is in front. The air in Delhi has started showing improvement.