scorecardresearch

Supreme Court की कार्यवाही की पहली बार की गई लाइव स्ट्रीमिंग, देखिए क्या क्या हुआ

देश की सबसे बड़ी अदालत की कार्यवाही की पहली बार लाइव स्ट्रीमिंग की गई. यानी कोर्ट की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया गया, ताकि आम लोग भी कोर्ट की कार्यवाही से रूबरू हो सकें. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में ही संवैधानिक और राष्ट्रीय महत्व के मामलों की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने की इजाजत दी थी मगर इसका पालन आज किया गया.

The proceedings of the country's largest court were live streaming for the first time. That is, the proceedings of the court were broadcast live, so that the common people could also be aware of the proceedings of the court.