लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रक्षाबंधन के अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्र कोटा पहुंचे. उन्होंने कोटा स्थित अपने कार्यालय पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया. इस पर्व के दौरान बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को रक्षासूत्र बांधा. यह कार्यक्रम कोटा में आयोजित किया गया था. सांगोद से वीरांगना मधुबाला भी स्पीकर बिरला को राखी बांधने पहुंचीं. वीरांगना मधुबाला के साथ उनकी बेटी मीना ने भी स्पीकर को राखी बांधी. यह एक ऐसी परंपरा है जो पिछले छह वर्षों से लगातार चली आ रही है. इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रक्षाबंधन का पर्व मनाया और महिला कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वीरांगना मधुबाला और उनकी बेटी मीना से भी राखी बंधवाई.