scorecardresearch

Jagannath Rath Yatra का अंतिम चरण, कल लौटेंगे प्रभु जगन्नाथ

पुरी में चल रही जगन्नाथ रथयात्रा अब अपने अंतिम चरण में है. भगवान जगन्नाथ 27 जून को अपने घर से भ्रमण के लिए निकले थे और अपनी मौसी मां के घर गुंडिचा मंदिर में विश्राम कर रहे थे. अब भगवान जगन्नाथ कल पुरी मंदिर के लिए वापस लौटेंगे. मौसी के घर से भगवान जगन्नाथ के लौटने की इस यात्रा को बाहुड़ा यात्रा के नाम से जाना जाता है. इस दौरान आस्था का सैलाब उमड़ेगा. मौसी मां के घर भगवान के लिए स्वादिष्ट पकवान बनाए गए थे. एक श्रद्धालु ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "वो एक सीन होता है ना मतलब आप? अगर कोई नास्तिक भी है उसको समझ समझा नहीं सकते. जस्ट फील करना है फील होता है. मन में तो बहुत कुछ लेके आएँगे उनको बोलेंगे कुछ ये वो बट जैसे अंदर उसका और कुछ रहता नहीं वो पूरा एकदम एम्प्टी एकदम मतलब जैसा सुना था एकदम वैसा फील किया." जगन्नाथ मंदिर में जो मंडप किया जाता है, उसमें दर्शन का पुण्य एक ही दिन में प्राप्त होता है. यह मंडप जनमंडप या जनम वेधि कहलाता है, जहां भगवान 9 दिन तक विराजमान करते हैं. यहाँ इंद्रधम सरोवर भी है.