scorecardresearch

Lord Ram Biggest Statue: उत्तरी अमेरिका में भगवान राम की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण, मूर्तिकार नरेश कुमावत बोले- ये राष्ट्रीय गर्व की बात

कनाडा के ओंटारियो प्रांत के मिसिसॉगा शहर में हिंदू हेरिटेज सेंटर में भगवान श्रीराम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया. यह प्रतिमा फाइबर ग्लास से निर्मित है और अब उत्तर अमेरिका की सबसे ऊंची राम प्रतिमा बन गई है. यह ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र में एक प्रमुख सांस्कृतिक और धार्मिक स्थल के रूप में उभर रही है. इस अवसर पर कनाडाई राजनीति की हस्तियां शामिल हुईं. प्रतिमा की ऊंचाई 51 फीट है जो सात फीट ऊंचे आधार पर खड़ी है. यह दिल्ली में फाइबर ग्लास और मजबूत स्टील स्ट्रक्चर से तैयार हुई है, जो कनाडा की सर्दियों और तेज हवाओं का सामना कर सकती है.