यूपी के शाहजहांपुर में धूमधाम से श्रीराम की राजगद्दी की शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने हाथों से प्रभु श्रीराम के रथ को खींचा. सुरेश खन्ना पिछले 14 साल से इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं. हालांकि ये परंपरा 90 साल पुरानी है.
UP Cabinet Minister Suresh Khanna pulled the chariot of Lord Shri Ram in UP's Shahjahanpur.