scorecardresearch

Dog Save Life: वफादारी हो तो ऐसी! उत्तराखंड में घर में घुसा तेंदुआ, पालतू कुत्ते ने तेंदुए से लड़कर बचाई मालिक की जान

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के काफली गांव में एक अद्भुत घटना सामने आई. त्रिलोक चंद्र पांडे के घर में एक तेंदुए का बच्चा घुस आया और उनकी पत्नी कमला और 15 वर्षीय बेटी पर हमला कर दिया. इस खतरनाक स्थिति में परिवार के पालतू कुत्ते जूली ने अपनी वफादारी दिखाते हुए तेंदुए से 20 मिनट तक लड़ाई की और परिवार की जान बचाई. यह घटना जंगली जानवरों और मानव बस्तियों के बीच बढ़ते संघर्ष को दर्शाती है.