scorecardresearch

Saumitra Forest Lucknow: साल भर पहले टूटे घर, अब उस जगह की बदली तस्वीर, अकबरपुर से सौमित्र वन कैसे बनी लखनऊ की ये जगह?

लखनऊ के अकबरनगर में पिछले साल अतिक्रमण हटाने के बाद अब वहाँ सौमित्र वन का निर्माण हो रहा है। इस पार्क में 6000 बड़े और 4000 छोटे पौधे लगाए जा रहे हैं, जिसमें जापानी मियावकी तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। करीब 10 एकड़ में फैले इस पार्क में वॉकिंग ट्रैक, शेड और कुकरैल नदी के किनारे रिवरफ्रंट बनाने की योजना है।