उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 19 मई की शाम एक नर्सिंग छात्रा के साथ ई-रिक्शा में छेड़छाड़ की घटना सामने आई. अपनी इज्जत बचाने के लिए छात्रा चलती ई-रिक्शा से कूद गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़िता ने कहा, "अपनी इज्जत बचाने के लिए ये रिक्शा से नीचे कूद गई. सड़क पर कूदने से मुझे चोट तो आई लेकिन मेरी इज्ज़त बच गई" इस मामले में लखनऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.