लखनऊ के युवा आर्किटेक्ट अनंत कृष्ण ने पहले प्रयोग के तौर पर मिट्टी की दीवारों वाला अपना ऑफिस बनाया और अब वो ऐसे ही मकान को मॉडर्न लाइफ़स्टाइल में शामिल करना चाहते हैं. ऑफिस दिखने में खूबसूरत लगे इसलिए दीवारों पर हाथ की छाप से एक अलग लुक दिया गया है. ऊंची गुंबददार छतों को कुछ ऐसे तैयार किया गया है कि पूरा वेंटिलेशन हो और अंदर तक रोशनी रहे.
Lucknow's young architect Anant Krishna has built his office with mud walls as a first experiment and now he wants to include such a house in the modern lifestyle.