scorecardresearch

Lucknow: लखनऊ नगर निगम की अनूठी पहल, लोगों को गर्मी से बचाने के लिए बनाया कूलिंग प्वाइंट

प्रचंड गर्मी से बचने के लिए लखनऊ नगर निगम ने 1090 क्रॉसिंग पर कूलिंग प्वाइंट बनाया है, जिसमें अन्दर सोने और बैठने की व्यवस्था के साथ बंद टेंट में कूलर और प्याऊ की व्यवस्था भी की गई है. इतना ही नहीं लोगों के लिए गुड़ और ग्लूकोज युक्त पानी की भी व्यवस्था की गई है.

To avoid the scorching heat, Lucknow Municipal Corporation has created a cooling point at 1090 crossing, in which coolers and drinking water have been arranged in closed tents along with sleeping and sitting arrangements inside.