चंद्रग्रहण के समय मंदिरों के कपाट बंद रखने की परंपरा है. काशी विश्वनाथ मंदिर में चंद्रग्रहण के स्पर्श से दो घंटे पूर्व मंदिर बंद करने की व्यवस्था की गई है. इस वर्ष चंद्रग्रहण का स्पर्श रात 9:57 बजे होगा, मध्य रात 11:41 बजे और समाप्ति रात 1:15 बजे के आसपास होगी. सायंकालीन आरती 7:30 बजे तक संपन्न कर मंदिर बंद कर दिया जाएगा. सूतक काल दोपहर 12:57 बजे से प्रारंभ होकर रात 9:57 बजे तक रहेगा. सूतक काल में मंत्र साधना करने और भोजन ढककर रखने का निर्देश है.