मिथिलांचल में आज एक शुभ अवसर आया है, जहाँ माता सीता के भक्तों को एक बड़ी सौगात मिल रही है. माँ जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौराधाम में एक भव्य और दिव्य मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर में माँ जानकी के मंदिर की नींव रखेंगे. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राज्य के कई मंत्री उपस्थित रहेंगे. यह नया मंदिर परिसर न केवल श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख धार्मिक केंद्र बनेगा, बल्कि मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को भी वैश्विक पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.