scorecardresearch

Navratri में Maa Kalratri को कैसे करें प्रसन्न, जानिए प्रसाद और पूजन विधि के नियम

मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में बहुत भयंकर है, लेकिन मां का दिल अपने बच्चों के लिए ममतामय है. मां कालरात्रि की पूजा करने से मनुष्य समस्त सिद्धियों को प्राप्त कर लेता है. उनको प्रसन्न करने का एक तरीका है उनके मनपसंद प्रसाद से उनको भोग लगाये. मां कालरात्रि को गुड़ या गुड़ से बना हुआ हलवा बहुत पसंद है. आप उस दिन मां को गुड़ का भोग भेंट करें या गुड़ का हलवा बना के खिलाएं और किसी भी जातक का कैसा भी राहू खराब चल रहा है तो आप राहू को बैलेंस करने के लिए भी माँ कालरात्रि की पूजन करें.