scorecardresearch

Tejas: सुलूर वायुसेना अड्डे पर स्वदेशी तेजस की उड़ान देख कांपा दुश्मन, देखें Video

भारतीय फौज लगातार अपनी ताकत बढ़ा रही है. सेना के तीनों अंगों, थल सेना, वायु सेना और नौसेना को मजबूत करने के लिए आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के तहत स्वदेशी हथियारों से लैस किया जा रहा है. स्वदेश निर्मित तेजस विमान ने कोयंबटूर में सुलूर वायुसेना अड्डे पर आसमान में ऊंची उड़ान भरी तो दुश्मनों का कलेजा कांप गया. तेजस को भारत में स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया है. इसे सुरक्षित और चुस्त उड़ान के लिए खासतौर से डिजाइन किया गया है.

Made in India Tejas figher jet displayed its strength at Sulur Air Force Station near Coimbatore as it flew high into the sky. Watch the video.