गुजरात के पोरबंदर में माधवपुर मेला लगा हुआ है, जो श्री कृष्ण और रुक्मणी के पारंपरिक विवाह उत्सव का प्रतीक है. यह मेला भगवान श्री कृष्ण और देवी रुक्मणी के दिव्य विवाह का उत्सव मनाने वाली संस्कृतियों का मनमोहक मिश्रण प्रस्तुत करता है. कहा जाता है कि इस मेले की शुरुआत लगभग तेरहवीं सदी के आसपास हुई थी. एक कथा के मुताबिक, विदर्भ की राजकुमारी रुक्मणि को श्रीकृष्ण माधवपुर लाए थे और यहीं उनका विवाह हुआ था.