scorecardresearch

ओंकारेश्वर में स्थापित होगी आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा, जानें इसके बारे में सब कुछ

मध्य प्रदेश का ओंकारेश्वर टूरिस्ट स्पॉट की सूची में नया अध्याय लिखने जा रहा है. यहां अष्टधातु से बनी आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी. यह प्रतिमा 54 फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म पर स्थापित की जाएगी. आदि गुरू शंकराचार्य की इस प्रतिमा को एकात्मता की प्रतिमा यानी स्टैच्यू ऑफ वननेस नाम दिया गया है. खास बात ये है कि जिस कंपनी ने गुजरात में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और दुबई की बुर्ज खलीफा जैसी इमारतों को बनाने में सहयोग किया है, उसी कंपनी को इस प्रतिमा को बनाने का काम सौंपा जाएगा. इस Video में जानें इस मूर्ति के बारे में सब कुछ.

A 108-feet tall statue of religious leader and philosopher Adi Shankaracharya will be installed in Madhya Pradesh's Omkareshwar. The Statue of Oneness will be installed on a 54 feet high platform. Watch this video to know more.