scorecardresearch

MP का अनोखा गांव... शहर को मात देती हैं सुविधाएं, देखें आदर्श गांव की अनोखी तस्वीर

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले का बगुआर गांव एक आदर्श और निर्मल गांव बन गया है, जहां पक्की सड़कें, अंडरग्राउंड ड्रेनेज और गोबर गैस प्लांट जैसी सुविधाएं हैं. गांव के एक निवासी के अनुसार, "हमारे घर के जो रोड है सामने उसकी हमारी जिम्मेदारी है. हम उसको साफ करते हैं." गांव में जल प्रबंधन व्यवस्था, हरा-भरा स्कूल परिसर, मुफ्त पुस्तकालय और सामुदायिक भवन भी मौजूद हैं.