scorecardresearch

अनूठी मिसाल: मध्य प्रदेश में 111 महिलाओं ने कैंसर पीड़ितों के लिए दान किए अपने बाल

कहते हैं कि किसी के होठों पर एक अदद मुस्कान लाने से बड़ी कोई पूजा नहीं होती. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की कुछ महिलाओं ने मिलकर कैंसर पीड़ित महिलाओं के होठों पर मुस्कान लाने की ठान ली और वो कर दिया जिसे शायद ही कोई करने को तैयार होता. बैतूल में 111 महिलाओं ने कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए अपने बाल दान किए. असल में कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान कीमोथैरेपी की वजह से कैंसर मरीजों के बाल गिर जाते हैं और हर कैंसर रोगी प्राकृतिक बालों से बनी महंगी विग नहीं खरीद सकता. देखिए ये रिपोर्ट.

Over 100 women from Madhya Pradesh's Betul have donated their hair for cancer patients. Cancer patients lose their hair during chemotherapy and not every cancer patient can afford expensive wigs made of natural hair. Watch this report.