scorecardresearch

Madhya Pradesh का अनोखा पार्क जहां बच्चे सीख रहे ट्रैफिक के नियम, देखें कैसे

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक ऐसा पार्क बनाया गया है जहां बच्चों को ट्रैफिक से जुड़े नियमों को समझाया जाता है. इस पार्क का नाम है ट्रैफिक पार्क. जहां बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाती है. सड़क पर चलना सिखाया जाता है. इस पार्क में हर जानकारी ऐसे अंदाज में दी गई है जिससे बच्चे काफी आराम से सीख जाते हैं, मसलन, स्कूल और अस्पताल के सामने से कैसे बिना हार्न बजाए गुजरना है, जेब्रा क्रासिंग कैसे पार करनी है, मानवरहित रेलवे फाटक को कैसे पार करना है, ऐसी कई सारी जानकारियां एक जगह मौजूद हैं. देखें ये अनोखा पार्क.

A traffic park has been opened in Madhya Pradesh's Betul to raise awareness on traffic rules and road safety among children. Watch this video to know more.