उज्जैन के महाकाल मंदिर में श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर विशेष पूजन अनुष्ठान किया गया. यह अनुष्ठान मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश की कामना को लेकर किया गया. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का आधा सीज़न बीत जाने के बाद भी इंद्रदेव की कृपा नहीं बरसी है. उज्जैन भी उन क्षेत्रों में से एक है. इस अनुष्ठान में मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. उन्होंने भगवान महाकाल के चरणों में प्रार्थना करते हुए कहा कि अच्छी बारिश की कामना को लेकर भगवान महाकाल के चरणों में प्रार्थना की है. परजन्य अनुष्ठान में सम्मिलित होने से पहले मुख्यमंत्री ने गर्भगृह में विधिविधान से भगवान महाकाल का अभिषेक पूजन किया.