scorecardresearch

इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने मात्र 2 लाख रुपए में तैयार की शानदार इलेक्ट्रिक कार, चलते-चलते भी होती है चार्ज, देखें

मध्य प्रदेश के इंजीनियरिंग के एक स्टूडेंट ने इलेक्ट्रिक कार बनाई है, जो ऑटोमोबाइल कंपनियों की इलेक्ट्रिक कार से काफी सस्ती है. छात्र का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार 30 रुपये के खर्चे में 185 किलोमीटर चलती है. शतक पार कर चुके पेट्रोल के इस जमाने में अगर आपको एक ऐसी कार का ऑप्शन मिले जिससे महज 30 रुपए में डेढ़ सौ से ज्यादा किलोमीटर की दूरी तय की जा सके तो इससे बढ़िया बात भला और क्या होगी. हिमांशु भाई पटेल द्वारा बनाई गई ये कार ना सिर्फ हद से ज्यादा किफायती है बल्कि इसका लुक भी विंटेज है. जानें इस कार की और खूबियां.

An engineering student Himanshu Bhai Patel from Madhya Pradesh has made an electric car that is much cheaper than the electric cars of automobile companies. He claims that this electric car travels 185 km at the cost of Rs 30. Watch this video to know more.