पूरे देश में मानसून की बारिश हो रही है, लेकिन कई राज्यों में भारी बारिश के कारण लोग बाढ़ का सामना कर रहे हैं. लोगों को बचाने के लिए जगह-जगह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से हालात खराब हैं, जिनमें रीवा भी शामिल है. बाणसागर बांध के गेट खोलने के बाद रिहायशी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए. इस बाढ़ की चपेट में एक हॉस्टल भी आ गया, जहाँ 45 छात्र फंस गए. एसडीआरएफ की टीम ने इन सभी छात्रों का सफल रेस्क्यू किया.