scorecardresearch

Gwalior ड्रोन मेला: दो लाख से डेढ़ करोड़ तक की कीमत के ड्रोन, जानें इनकी खासियत

ग्वालियर में इन दिनों ड्रोन मेला चल रहा है. मध्यप्रदेश में ये पहला ड्रोन मेला है जिसके जरिए यहां के लोग ड्रोन की उपयोगिता को समझ रहे हैं. देशभर की नामचीन कंपनियां ड्रोन फेयर में शिरकत कर रही हैं और लोगों को इसकी उपयोगिता से रू-ब-रू करा रही हैं. खास बात ये है कि बड़ी तादाद में लोग इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं और ड्रोन के इस्तेमाल से जुड़े डेमो में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. यहां 2 लाख से लेकर डेढ़ करोड़ तक के ड्रोन मौजूद हैं. सर्विलांस ड्रोन ढाई घंटे तक 35KM एरिया में उड़ान भर सकता है. जानें ड्रोन क्या-क्या काम कर सकते हैं.

The first drone fair is being organised in Madhya Pradesh's Gwalior. Several big companies displayed their drones at the fair and explained their uses. Watch this video to know what all drones can do.