scorecardresearch

गुड्डे-गुड़ियों से खेलने की उम्र में बनाया International Record, इस बच्ची का टैलेंट देख रह जाएंगे दंग

कई बार नन्हें बच्चे ऐसा काम कर जाते हैं जिन्हें कर पाना किसी बड़े के बस की बात नहीं होती है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड इंदौर की रहने वाली चार साल की बच्ची ने बनाया है, जिसे सुनकर जमाना दंग है और परिवार को अपनी बच्ची की प्रतिभा पर गर्व है. इंदौर की रहने वाली अदिरा पोरवाल ने एक नया और अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. महज 4 साल की अदिरा ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. नटखट मगर दिमाग से तेज अदिरा ने 15 अंकों की 5 संख्याओं को भारतीय और अंतरराष्ट्रीय डिजिट सिस्टम से पढ़ कर ये अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. देखें Video.

A 4-years-old Adira Porwal of Madhya Pradesh's Indore has registered her name in the international record books by reading 5 numbers of 15 digits by the Indian and International Digit System.