scorecardresearch

Indore: घर के कचरे से तैयार की अद्भुत कलाकृतियां, देखकर रह जाएंगे दंग

इंदौर के स्क्रैप आर्टिस्ट सुनील व्यास घर के कचरे को खूबसूरत कलाकृतियों में बदल देते हैं. सुनील ने बेकार लकड़ी, टूटे हुए प्लास्टिक के टुकड़ों, मेटल, पेपर, पुराने कपड़े आदि के इस्तेमाल से ऐसी अद्भुत कलाकृतियां बनाई हैं कि ये कला के क्षेत्र में नायाब नमूने बन गए हैं. सुनील व्यास कोई पेशेवर कलाकार नहीं हैं बल्कि उन्होंने शौकिया इस कला में हाथ आज़माना शुरू किया था. शुरूआत में तस्वीरें कुछ खास नहीं बना करती थीं, लेकिन आज वो एक मंझे हुए कलाकार बन गए हैं. कबाड़ से बनी ये कलाकृतियां ही आज सुनील व्यास के रोजगार का माध्यम हैं. देखें पूरी खबर.

An artist from Indore is using waste material and scrap to make amazing artworks. Sunil Vyas has used paper, old clothes, wood, broomsticks to create his artwork. Watch this video to know more.