scorecardresearch

नामीबिया से भारत आए चीते अभी क्वारंटाइन में, जानिए आगे क्या है तैयारी

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामिबिया से लाये गए चीते अब यहां के वातावरण में ढलते जा रहे हैं. सभी चीते स्वस्थ हैं. हालांकि अभी उनका 15 दिन का क्वारंटाइन बाकी है. इसके बाद आगे उनके बड़े बाड़े में रखने और शिकार करने को लेकर कुछ साफ हो पाएगा. इन चीतों की क्वारंटाइन अवधि 1 महीने की है. जिसके चलते फिलहाल उन्हें छोटे बाड़ों में रखा गया है.

Cheetahs brought from Namibia in Kuno National Park in Madhya Pradesh are now adapting to the environment here. All cheetahs are healthy.