मध्य प्रदेश में आपातकालीन सेवाओं के लिए एक नए डायल नंबर की शुरुआत की गई है. यह नया नंबर 112 है, जो पुरानी डायल सेवा 100 की जगह लेगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में इस डायल 112 सेवा का शुभारंभ किया. इस सेवा के तहत 1200 नई गाड़ियां तैनात की गई हैं. ये सभी गाड़ियां आधुनिक तकनीक से लैस हैं, जिनमें जीपीएस, वायरलेस, डिजिटल नेविगेशन और लाइव लोकेशन ट्रैकिंग शामिल हैं. इसके साथ ही, डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी भी बॉडी माउंट कैमरे से लैस होंगे. इससे गाड़ी का लाइव आउटपुट सीधे कंट्रोल सेंटर को मिलता रहेगा. यह नई सेवा राज्य में आपातकालीन प्रतिक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है.