मध्य प्रदेश में आगर मालवा जिला और आसपास के पूरे मालवा क्षेत्र में इस समय पलाश के फूलों की बहार है. केसरिया रंग के इन फूलों से हर तरफ का नजारा बेहद सुंदर दिखाई दे रहा है. पहाड़ी क्षेत्र और जंगलों मे पाए जाने वाले पलाश के पेड़ फूलों से लदे हुए हैं. होली के सीजन में खिलने वाले इन फूलों की महक और सुंदरता सभी का मन मोह रही है.
Color is also made from the flowers of Palash that bloom before Holi. Which is used to play Holi.