मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व का एक वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाघों का दीदार करने पहुंचे सैलानियों के रास्ते में बाघों का कुनबा देखा जा सकता है. पन्ना टाइगर रिजर्व में फिलहाल एक साल के ऊपर के 50 बाघ-बाघिन हैं, जबकि शावकों की संख्या 20 से 25 के बीच मानी जा रही है. अक्सर जंगल के किसी न किसी हिस्से में इन्हें घूमते-फिरते या आराम फरमाते देखा जा सकता है. यहां आनेवाले सैलानियों को आसानी से इनके दीदार का मौका मिल रहा है. देखें Video.
A video of Madhya Pradesh’s Panna Tiger Reserve is going viral on social media in which Tigers are seen crossing roads as tourists pass through the area. Watch this video.