scorecardresearch

कटनी पुलिस का अनोखा प्रयोग, QR कोड से जनता करेगी पुलिस का मूल्यांकन

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में पुलिस विभाग ने एक नई पहल शुरू की है. इस अनोखे प्रयोग के तहत, कटनी के हर थाने में एक क्यूआर कोड लगाया गया है. इस क्यूआर कोड के माध्यम से आम जनता अब न केवल थाने बल्कि पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारियों के कार्यों का भी मूल्यांकन कर सकती है. यह मध्यप्रदेश पुलिस का एक पायलट प्रोजेक्ट है, जिसकी शुरुआत कटनी से की गई है. लोग इस क्यूआर कोड के जरिए सीधा फीडबैक भेज सकते हैं कि थाने में उनके साथ कैसा व्यवहार किया गया और उनकी शिकायतों पर कितनी सुनवाई हुई. इस फीडबैक के आधार पर थाने की रेटिंग निर्धारित की जाएगी. इस नई पहल से जनता को काफी सुविधा मिलेगी. लोग इस क्यूआर कोड के जरिए पुलिसकर्मियों की शिकायत भी कर सकते हैं, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी. यह कदम पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में सहायक होगा.