scorecardresearch

पुलिस अधिकारी का अनोखा अंदाज: कविता से ट्रैफिक जागरूकता और छवि सुधार! देखिए

मध्यप्रदेश पुलिस के भागवत प्रसाद पांडे, जिन्हें दरोगा जी के नाम से भी जाना जाता है, श्योपुर जिले के विजयपुर में यातायात प्रभारी के रूप में तैनात हैं. वे सोशल मीडिया का उपयोग कर लोगों को जागरूक करते हैं और पुलिस की छवि सुधारने का प्रयास कर रहे हैं. दरोगा जी ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए कविता का सहारा लेते हैं. वे चालान काटने के बजाय लोगों को शायराना अंदाज में समझाते हैं. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. वे हेलमेट पहनने वालों को गले लगाते हैं और बिना हेलमेट वालों को कविता के माध्यम से समझाते हैं. उनकी कविताएं मनोरंजन के साथ-साथ चेतावनी भी देती हैं. उन्होंने कहा, "गर्व करो इस वर्दी पर सब पर रंग नहीं खिलता. किस्मत के बिना इस दुनिया में खाकी परिधान वह बड़ा वैरल हुई थी" दरोगा जी ने बताया कि उनकी इस पहल से अन्य पुलिसकर्मी भी सोशल पुलिसिंग में अच्छा काम करने लगे हैं. वे गांवों में जाकर लोगों को सड़क दुर्घटनाओं और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं.