scorecardresearch

Ujjain: शिव के धाम में महाचमत्कार, खुदाई के दौरान मिला 1 हजार साल पुराना शिव मंदिर

पुरातत्व विभाग की खुदाई में उज्जैन से लगभग 35 किलोमीटर दूर भगवान शिव का 1000 साल पुराना गर्भगृह मिला है. खुदाई में मिला मंदिर का अवशेष 1000 साल पुराना परमार कालीन बताया जा रहा है. पुरातत्व विभाग को एक बड़ा शिवलिंग भी मिला है लेकिन अभी उसे साफ किया जा रहा है. खुदाई के दौरान मिले मंदिर की लंबाई करीब 15 मीटर है. लेकिन पुरातत्व विभाग का मानना है कि 1000 साल पहले ये काफी बड़ा मंदिर रहा होगा. उत्खनन के बाद जो बातें सामने आई हैं वो बताती हैं कि ये मंदिर पूर्वमुखी था. देखें Video.

The remains of about 1000-year-old Shiva temple have been found in an area 35 km from Ujjain. The Archaeological department is still carrying out the excavation. Watch this video to know more.