scorecardresearch

जानिए छोटी जगह में कैसे पाएं बड़ी कामयाबी के मौके?

अक्सर आपने सुना होगा कि छोटे कस्बे या गांव में ग्रोथ नहीं होती, ग्रोथ तो बड़े शहरों में होती है. लेकिन छोटी जगह के बड़े स्टार की कहानियां भी खूब हैं. आज के इस Video में आपको ऐसी ही एक कहानी दिखा रहे हैं जिसमें छोटे से गांव के खिलाड़ी संजय सिंह ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर गांव के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया. मध्यप्रदेश के आगर मालवा के तनोड़िया गांव के निवासी संजय सिंह ने गांव से निकलकर शूटिंग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और ये साबित कर दिया कि जगह मायने नहीं रखती सपने अहम होते हैं. देखें.

People often think that stars are born or made in big cities. But this story will change everyone's mind. Madhya Pradesh's Sanjay Singh's story tells that it is not the place that matters but dreams do. Watch this video.