scorecardresearch

Chithirai Festival: तमिलनाडु के मदुरई में चितिरई महोत्सव, भगवान सुंदरेश्वर-मीनाक्षी का हुआ दिव्य विवाह

तमिलनाडु के मदुरई में चितिरई महोत्सव हो रहा है, जिसमें भगवान सुंदरेश्वर और माता मीनाक्षी का विवाह उत्सव मनाया गया और लाखों श्रद्धालु शामिल हुए. इस महोत्सव में अलागर पहाड़ियों से वेगई नदी तक भगवान कलजगर की वार्षिक यात्रा निकलती है, जिसके आयोजन की तैयारी प्रशासन महीनों करता है. भक्तों की मान्यता है कि इस दिन भगवान कलजगर नगर में भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए निकलते हैं. यह उत्सव आस्था और सांस्कृतिक परंपरा का संगम है.