scorecardresearch

Mahakumbh Stampede: कुंभ में इससे पहले कब-कब हुआ हादसा ? जानिए

कुंभ में करोड़ों की भीड़ इकट्ठा है. हर दिन भीड़ रिकॉर्ड तोड़ रही है. लेकिन इसी भीड़ के बीच कल रात एक हादसा हो गया. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब कुंभ में हादसे हुए हैं. सवाल है कि कुंभ में इससे पहले कब-कब हुआ हादसा ? कुंभ मेले के इतिहास में भारी भीड़ की वजह से अफरातफरी और भगदड़ का इतिहास पुराना है. साल 1954 आजादी के बाद पहली बार प्रयागराज में कुंभ आयोजित किया गया. जहां 3 फरवरी 1954 को कुंभ मेले में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर पवित्र स्नान करने के लिए उमड़े श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. इस दौरान लगभग 800 लोग ने जान गंवाई. इसके बाद साल 1986 में हरिद्वार में कुंभ मेला लगा और 14 अप्रैल 1986 को मेले में यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह कई राज्यों के सीएम और सांसदों के साथ हरिद्वार पहुंचे थे. जिसके कारण आम लोगों की भीड़ को तट पर पहुंचने से रोका गया. इससे भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई. जिसमें करीब 200 लोगों की मौत हुई थी.