अमरावती की फायरब्रैंड सांसद नवनीत राणा की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. शिवसैनिकों से टक्कर लेकर वो विवादों की मल्लिका बन चुकी हैं. सुर्खियां बटोर रहीं नवनीत राणा के साहस के जितने चर्चे हैं, उतने ही चर्चे उनकी खूबसूरती, उनकी लव स्टोरी और शादी के भी हैं. नवनीत राणा पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. नवनीत राणा का पूरा नाम नवनीत कौर राणा है. नवनीत की अपने पति और विधायक रह चुके रवि राणा से मुलाकात आश्रम के एक योगा कैंप में हुई थी. जहां वह रवि राणा को दिल दे बैठी और दोस्ती के बाद प्यार हो गया. देखिए मुंबई में हंगामा बरपा देने वाली इस सांसद की दिलचस्प लव स्टोरी.