महाराष्ट्र के कल्याण में उल्हास नदी में बाढ़ आने से फंसे तीन चरवाहों को गुरुनाथ पवार और रोहन पवार, एक पिता-पुत्र की जोड़ी, ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बचाया। एक अधिकारी के अनुसार, "दो साइड से पानी बहा उसके वजह से वहाँ पे तीन लोग अटके हुए थे...और तीनों लोगों को उन्होंने वहाँ से उठाया और फिर तट पे सुरक्षित लाके छोड़ा है।" इसके अतिरिक्त, नवी मुंबई के खारघर में भारी बारिश के कारण फंसे पांच लड़कों का बचाव किया गया और राज्य के विभिन्न हिस्सों में मानसून की शुरुआत हो गई है।