scorecardresearch

Maharashtra में है एक ऐसा सेंटर, जिसमें अलग-अलग मजहब के धर्मगुरू एक साथ ले रहे सेना की ट्रेनिंग, देखिए रिपोर्ट

हम भारतीय सेना की बात कर रहे हैं जिनके शौर्य और वीरता के किस्से तो रोजाना सुनाई देते हैं. लेकिन हम आपको सेना की एक दूसरी तस्वीर दिखाते हैं. ये तस्वीर है सर्वधर्म समभाव की. महाराष्ट्र के पुणे में सेना का एक संस्थान है. जहां सेना में शामिल अलग-अलग धर्मगुरू एक साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं. ये सभी धर्मगुरू बेशक अलग-अलग मजहब को मानने वाले हो, लेकिन इनका मकसद देश की रक्षा में तैनात जवानों को एकता के सूत्र में पिरोना का है.

In This Video, There is an army institute in Pune, Maharashtra. Where different religious leaders involved in the army are taking training together. All these religious leaders may be followers of different religions, but their aim is to unite the soldiers deployed in the defense of the country.