महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हैं, जिसके चलते राहत बचाव कार्य तेज़ी पर है. कल्याण तालुका के मोहली गांव के पास उफनती उल्हास नदी में तीन चरवाहे अपने मवेशियों समेत फंस गए थे, जिन्हें कल्याण डोंबिवली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की टीम ने एक चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन में बचाया. इस बचाव कार्य में इंसानों के साथ बेजुबान जानवरों की भी जान बचाई गई, जिसके लिए तहसीलदार ने बचाव दल को सम्मानित किया.