scorecardresearch

Maharashtra: पुरातत्व विभाग को मिली भगवान विष्णु और लक्ष्मी की प्राचीन मूर्ति, देखिए पूरी खबर

महाराष्ट्र के बुलढ़ाना जिले में पुरातत्व विभाग की टीम को खुदाई के दौरान विष्णु देवता और लक्ष्मी की मूर्ति मिली है. सिंदखेड राजा जिसे छत्रपति शिवाजी महाराज माता के मायके से भी जाना जाता है वहां उत्खनन के दौरान मिली. शिवाजी महाराज के नाना लाखूजी जाधव की समाधि के सामने नागपुर पुरातत्व विभाग उत्खनन कर रहा था,तभी उन्हे यह मूर्ति नजर आई.

The team of Archeology Department has found the idol of Lord Vishnu and Goddess Lakshmi during excavation in Buldana district of Maharashtra.