scorecardresearch

MS Dhoni: रांची के दिवड़ी मंदिर में पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, माता का लिया आशीर्वाद

रांची के दिवड़ी मंदिर में मां का आशीर्वाद लेने भारतीय क्रिकेट टीम के पुर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे. मंदिर में धोनी ने विधिवत पूजा-अर्चना की और दिवड़ी माता की नियमित होने वाली आरती में भी शामिल हुए. ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर से महेंद्र सिंह का विशेष आस्था जुड़ा हुआ है.

Former captain of the Indian cricket team Mahendra Singh Dhoni reached the Deori temple in Ranchi to seek the blessings of the maa Deori. Dhoni performed formal puja in the temple and also participated in the regular aarti of Deori Mata.