scorecardresearch

देश के लिए बड़ी उपलब्धि, INS विक्रांत पर पहली बार लड़ाकू विमानों की सफल लैंडिंग...देखें आज की बड़ी खबरें

नौसेना के पायलटों ने पहली बार मेड इन इंडिया INS विक्रांत पर लड़ाकू विमानों की सफल लैंडिंग की. INS विक्रांत पर लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट यानि LCA और MiG-29K को उतारकर नेवी ने इतिहास रच दिया.दोनों लड़ाकू विमानों ने सफल टेक ऑफ और लैंडिंग की. जो देश के लिए ऐतिहासिक पल और बड़ी उपलब्धि है. INS विक्रांत और LCA के डिजाइन से लेकर इसको विकसित, निर्माण और संचालित करने का काम तक हिन्दुस्तान में ही किया गया है. जो भारत की टेक्नोलॉजी और युद्ध क्षमता की ताकत को दिखाता है. देखें आज की बड़ी खबरें.

Navy pilots made a successful landing of fighter aircraft for the first time on Made in India INS Vikrant. INS Vikrant (R11) was the first aircraft carrier to ever grace the arsenal of the Indian Navy. Watch the Video to know more.