scorecardresearch

'मैं भारत हूं हम भारत के मतदाता हैं' गीत को 12 भाषाओं में किया गया संगीतबद्ध

देश और भारत निर्वाचन आयोग आज 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है. ऐसे में आयोग द्वारा वोटर्स को समर्पित एक गीत चर्चा में है. 'मैं भारत हूं हम भारत के मतदाता हैं'. इस गीत को 12 भाषाओं में संगीतबद्ध किया गया है. प्रसिद्ध सिने निर्माता सुभाष घई की टीम सुभाष घई फाउंडेशन ने इसे तैयार किया है. इससे जुड़े कलाकारों से बात की है हमारे संवाददाता संजय शर्मा ने.

Country and Election Commission of India is celebrating 13th National Voters Day today. In such a situation, a song dedicated to the voters by the Commission is in discussion. 'I am India, we are the voters of India'. This song has been composed in 12 languages.