स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने जीएसटी स्लैब में सुधार का एलान किया था. इन सुधारों को लागू किए जाने से आम लोगों पर बड़ी राहत की उम्मीद है. वित्त मंत्री के मुताबिक जीएसटी के मौजूदा चार स्लैब्स को अब केवल दो स्लैब में तब्दील किए जाने के संकेत हैं. अगर ऐसा होता है तो फिर रोज़मर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजें सस्ती हो सकती हैं, जिससे आम लोगों को बड़ा फायदा होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि "दीवाली से आम आदमी पर जीएसटी का बोझ कम होगा. अब जीएसटी में नेक जेनरेशन रिफॉर्म होने जा रहा है इस दिवाली. जीएसटी रिफॉर्म से डबल बोनस देशवासियों को मिलने वाला है." वित्त मंत्रालय ने जीएसटी के चार स्लैब को घटाकर दो करने का संकेत दिया है. अभी पांच फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी टैक्स के स्लैब हैं, जिन्हें घटाकर केवल पांच फीसदी और 18 फीसदी का टैक्स स्लैब करने की योजना है. घी, बटर, टूथपेस्ट जैसे घरेलू इस्तेमाल में आने वाले सामान जिन पर अभी 12 फीसदी टैक्स लगता है, उसे पांच फीसदी जीएसटी स्लैब में लाने की योजना है. इसके अलावा 28 फीसदी जीएसटी में आने वाले सामान 18 फीसदी जीएसटी में शिफ्ट किए जा सकते हैं, जिससे कार और सीमेंट जैसी चीजें सस्ती हो सकती हैं. जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक सितंबर महीने के आखिर में हो सकती है.