scorecardresearch

Rules Change: तत्काल बुकिंग से लेकर पैन कार्ड तक, आज से हुए ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर होगा असर

1 जुलाई से देश के कई अहम सेक्टर्स में बड़े बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ेगा. रेलवे, पैन कार्ड से लेकर बैंकिंग सेक्टर तक में नए नियम प्रभावी हुए हैं. आज से रेलवे टिकट महंगा हो गया है; नॉन-एसी क्लास के किराये में एक पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास में दो पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है. तत्काल टिकट बुकिंग के लिए IRCTC अकाउंट का आधार से जुड़ा होना अनिवार्य हो गया है, और 15 जुलाई से टिकट बुक करते समय आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आने वाला OTP डालना जरूरी होगा. पैन कार्ड बनवाने के लिए भी आधार कार्ड होना अनिवार्य हो गया है. राजधानी दिल्ली में आज से 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों और 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों को ईंधन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में भी अहम बदलाव हुए हैं. इस साल जुलाई में ITR फाइल करने की तारीख को बढ़ाकर 31 जुलाई से 15 सितंबर कर दिया गया है, जिससे करदाताओं को सहूलियत होगी. इसके साथ ही, कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ICICI बैंक ने भी एटीएम लेनदेन सहित सेवा शुल्क में संशोधन किए हैं, जिसके तहत आज से हर महीने ICICI बैंक के एटीएम से पहले पांच ट्रांजेक्शन निशुल्क रहेंगे, उसके बाद नकदी निकालने के लिए प्रति ट्रांजेक्शन ₹30 का शुल्क देना होगा. गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन निशुल्क रहेंगे. यदि ICICI बैंक के ग्राहक गैर-बैंक एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, तो मेट्रो शहरों में मुफ्त लेनदेन की संख्या तीन और छोटे शहरों और कस्बों में पांच तक सीमित है. ये नए नियम आपकी दैनिक जीवन और वित्तीय लेनदेन को प्रभावित करेंगे.