scorecardresearch

Makar Sankranti: Ahmedabad में पतंगबाजों का उत्साह चरम पर, देखें

आज पूरे देश में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. साल के पहले बड़े त्योहार के रंग आज पूरे हिंदुस्तान में बिखरे हैं. आज सुबह से ही श्रद्धालु पवित्र नदियों के घाटों पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. मकर संक्रांति के दिन से खरमास खत्म हो जाता है और शादी और पूजा पाठ जैसे मांगलिक कार्यों का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाता है. मकर संक्रांति का ये पर्व दान-पुण्य का पर्व माना जाता है. इसके अलावा आज ही के दिन गुजरात में पतंगबाजी को लेकर लोगों में काफी क्रेज रहता है. इस रिपोर्ट में देखिए इस बार अहमदाबाद में पतंगबाजों का कैसा है जोश.

The festival of Makar Sankranti is being celebrated in the country today with much pomp. Taking a bath in Ganga river, on this day, is believed to be auspicious. On Makar Sankranti, people fly kites in Gujarat. Watch this report.