मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने के साथ ही मनाली सहित आस-पास के पर्यटन स्थलों तक अब पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंचने लगी है. ऐसे में पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार मनाली में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे.
With the increase of heat in the plains, a huge crowd of tourists has started reaching nearby tourist places including Manali.