कर्नाटक (Karnataka) के मंगलुरु (Mangluru Accident) में एक लड़की की बहादुरी लोगों का दिल जीत रही है. दरअसल, अचानक तेज रफ़्तार से आ रहा एक ऑटो बेकाबू होकर पेट्रोल पंप पर पलट गया. इसकी चपेट में सड़क क्रॉस कर रही 35 साल की महिला आ गई. बेटी ने बहादुरी दिखाकर लोगों की मदद से महिला को बचाया.