scorecardresearch

Manipur Loktak Lake: पूर्वोत्तर भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी लोकटक झील, जानिए क्या है खासियत

मणिपुर की लोकटक झील, पूर्वोत्तर भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है और अपनी सतह पर तैरती घास की आकृतियों के लिए जानी जाती है. इस झील में दुनिया का एकमात्र तैरता हुआ नेशनल पार्क है और इसे 1990 में रामसर साइट का दर्जा दिया गया था, जिससे इसके संरक्षण पर विशेष जोर दिया जाता है. एक स्थानीय निवासी के अनुसार, पर्यटन से होने वाली आय से उनका घर चलता है.